धनबाद, मई 9 -- जोड़ापोखर। डीएवी स्कूल जामाडोबा में रवींद्रनाथ टैगोर और महाराणा प्रताप की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। विद्यालय की प्रार्थना सभा में आयोजित कार्यक्रम में प्रिंसिपल, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल सहित सभी शिक्षकों और छात्रों के द्वारा रवींद्रनाथ टैगोर और महाराणा प्रताप के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके पश्चात कक्षा 9 के छात्र शीवम दास ने रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित एक मधुर रवींद्र संगीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। उसकी प्रस्तुति में सरलता के साथ ही गहराई भी दिखाई दी। इसके बाद छात्राएं स्वयंका और रयमा की जोड़ी ने एक मनमोहक युगल नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें भारतीय सांस्कृतिक विविधता की झलक देखने को मिली। कक्षा 2 की कनक ने इस शुभ अवसर पर शास्त्रीय न...