रांची, दिसम्बर 7 -- रातू, प्रतिनिधि। रातू थाना क्षेत्र के रवि स्टील चौक से शमीम मंसुरी की स्कूटी (जेएच 01सीडी3835) चोरी हो गई। शमीम मंसुरी पंडरा के निवासी हैं। घटना रविवार की शाम लगभग पांच बजे की है। शमीम के रिश्तेदार अंजुम ने बताया कि शमीम मंसुरी रवि स्टील चौक पर अपनी खस्सी की दुकान पर आए थे। उन्होंने स्कूटी खड़ी की और पास ही कहीं चले गए। इसी दौरान एक चोर ने स्कूटी लेकर भाग निकला। चोर की यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें चोर की तस्वीर पीछे से नजर आ रही है। पीड़ित शमीम मंसुरी स्वयं चोर का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...