बुलंदशहर, अक्टूबर 6 -- गुलावठी क्षेत्र के निवासी रवि सैनी का उत्तर प्रदेश अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। रवि सैनी का चयन होने पर परिवार में खुशी का माहौल है। रवि सैनी ने एस. सी. ए. क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण लेते हुए क्रिकेट की बारीकियों को सीखा। रवि सैनी बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। एस.सी.ए.मेमोरियल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन वीरेंद्र अग्रवाल ने रवि सैनी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय एवं एकेडमी दोनों के लिए गौरव का क्षण है। स्कूल के निदेशक मयंक अग्रवाल ने बताया रवि सैनी ने क्रिकेट के प्रति हमेशा निष्ठा दिखाई है। एकेडमी के डायरेक्टर संजय शर्मा ने कहा कि रवि सैनी बेहतरीन खिलाड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...