नई दिल्ली, जुलाई 13 -- भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और जैक क्रॉउली के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के आखिर में तीखी बहस देखने को मिली। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम इंग्लैंड के 387 रनों के जवाब में स्कोर बराबर करने में सफल रही। इस विवाद को लेकर सबकी अलग-अलग राय है। माइकल वॉन का मानना है इंग्लिश खिलाड़ी अपनी जगह सही थे और भारत को इससे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए थी, जबकि भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि अगर वह भारतीय टीम के लिए खेल रहे होते तो वह भी खिलाड़ियों के साथ यही करते। भारतीय टीम 387 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई, जिसके बाद इंग्लैंड की टीम को आखिरी सेशन में सिर्फ दो ओवर खेलने थे लेकिन सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉउली लगातार नए तरीके अपनाकर समय बर्बाद कर रहे थे। वह बुमराह के शुरुआती ओवर में तीन बार गे...