नई दिल्ली, जून 29 -- बतौर कप्तान शुभमन गिल के करियर का आगाज वैसा नहीं रहा जैसा वह चाहते थे। हेडिंग्ले टेस्ट में 5-5 शतक लगने के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैच की टेस्ट सीरीज में अब टीम इंडिया 0-1 से पीछे हैं। पहले टेस्ट के बाद शुभमन गिल की कप्तानी पर भी कई सवाल खड़े हुए, हालांकि उन्हें पूर्व कोच रवि शास्त्री का सपोर्ट मिला है। विजडन से बात करते हुए शास्त्री ने गिल का समर्थन किया कि समय और अनुभव के साथ वह इस भूमिका में ढल जाएंगे। यह भी पढ़ें- T20 WC के 10 हीरो जिनके दम पर भारत जीता था खिताब, लिस्ट में एक से बढ़कर एक नाम शुभमन गिल के कप्तानी करियर की शुरुआत भी काफी कठिन रही है, ना तो टीम में रोहित शर्मा हैं और ना ही गाइड करने के लिए विराट कोहली। वहीं टीम बदलाव के दौरान से गुजर रही है। ऐसे में लीड...