नई दिल्ली, जून 29 -- टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड को आदर्श स्थल बताया है, साथ ही उन्होंने सुझाव दिया है कि जब WTC वर्ल्ड लेवल पर अधिक लोकप्रिय हो जाए तब इसका आयोजन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्टेडियमों में किया जा सकता है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के तीसरे WTC फाइनल की मेजबानी की। बता दें, अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीन चक्र खेले जा चुके हैं और पिछले 6 सालों से इंग्लैंड में ही टूर्नामेंट के फाइनल हो रहे हैं। यह भी पढ़ें- 29 जून की यादें.T20 WC की पहली एनिवर्सरी पर रोहित से SKY तक किसका कैसा रिएक्शन? पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल साउथेम्प्टन के रोज बाउल में आयोजित किया गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था...