नई दिल्ली, जून 18 -- टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड दौरे पर 20 जून से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग XI का चयन किया है। उनके अनुसार टीम इंडिया को एक स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों के साथ जाना चाहिए, इसी फॉर्मुले की वजह से टीम इंडिया को 2021 में इंग्लैंड टूर पर सफलता मिली थी। शास्त्री ने इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल के बैटिंग ऑर्डर में भी बड़ा बदलाव किया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक संन्यास लेने के बाद भारतीय बैटिंग यूनिट काफी वीक नजर आ रही है। ऐसे में गिल को अपने कंधों पर यह भार उठाना होगा। यह भी पढ़ें- ENG टूर शुरू होने से पहले भारतीय स्क्वॉड में बदलाव, इस खिलाड़ी को अचानक मिली जगह ओपनिंग कॉम्बिनेशन के लिए शास्त्री ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को क्रीज पर उतारने की वकालत की। उन्होंने राहुल के...