दुबई, मई 2 -- टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने युवा साइ सुदर्शन को हर फॉर्मेट का बल्लेबाज बताते हुए कहा कि उसे इस साल इंग्लैंड दौरे के लिये भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिए। भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र (2025-2027) की शुरूआत इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज करेगी। इससे पहले टीम इंडिया पिछले डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने से चूक गई थी। टीम इंडिया को घर पर न्यूजीलैंड से तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे का आगाज 20 जून से शुरू हो रहे हेडिंग्ले टेस्ट से करेगी। यह भी पढ़ें- CSK-RR के बाद अब इस टीम पर लटकी IPL 2025 से बाहर होने की तलवार; जानें समीकरण आईपीएल में इस सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 456 रन के साथ दूसरे स्थान ...