मोतिहारी, मई 21 -- मोतिहारी,नप्रि। शहर के एलएनडी कॉलेज के बी.बी.ए.विभाग में सोमवार को फ्रेस फेसेज 2.0 (फ्रेशर्स कम फेयरवेल) कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह विशेष कार्यक्रम 2024-27 बैच के नवागंतुक छात्रों का स्वागत करने और 2022-25 बैच को विदाई देने के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बीबीए फोर्थ सेमेस्टर के वद्यिार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ) राजेश कुमार सन्हिा ने की जबकि बीसीए समन्वयक के रूप में प्रो लेफ्टिनेंट दुर्गेश मणि तिवारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक व मनोरंजक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हस्सिा लिया। उन्होंने अपने नृत्य, गायन और अभिनय से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र छात्राओं को विभन्नि प्रस्तुतियों के आधार पर कई प...