रुद्रपुर, फरवरी 9 -- दिनेशपुर, संवाददाता। प्रादेशिक बंगाली कर्मचारी उन्नयन समिति का तृतीय अधिवेशन और चुनाव प्रक्रिया चुनाव संचालन कमेटी की देखरेख में देशबंधु इंटर कॉलेज मे संपन्न हुई। चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष और महासचिव के पद के लिए शक्तिफार्म, दिनेशपुर और रुद्रपुर के बंगाली कर्मचारियों ने वोटिंग की। इसमें दिनेशपुर के शिक्षक रवि सरकार अध्यक्ष और रुद्रपुर के सुपद कुमार महासचिव निर्वाचित हुए। इसके अलावा गदरपुर के कृष्ण शील निर्विरोध कोषाध्यक्ष बनाए गए। रविवार को गदरपुर थाना क्षेत्र के पिपलिया नंबर एक गांव के देशबंधु इंटर कॉलेज में समिति के 9वें केंद्रीय अधिवेशन के संरक्षक शंकर चक्रवर्ती, पंकज राय, समीर राय और निर्मल सरकार सहित निर्वाचन अधिकारीगण की देखरेख में शक्तिफार्म, दिनेशपुर और रुद्रपुर के कर्मचारियों ने मतदान किया। अध्यक्ष पद के लि...