हरिद्वार, जून 10 -- जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारीयो की बैठक मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में संपन्न हुई। जिसमें पदाधिकारीयो की सहमति से पूर्व में संरक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे रवि बजाज को चेयरमैन घोषित किया गया है जिला सचिव संजय चौहान ने बताया कि तृतीय ऑल इंडिया इन्विटेशनल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन नवंबर में हरिद्वार में किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें पूरे देश की कुल 14 टीम प्रतिभाग करेंगी, जिनमें 8 टीमें पुरुष वर्ग से और 6 टीमें महिला वर्ग से रहेंगी। इस आयोजन में पहली बार महिला खिलाड़ियों की टीमें भी प्रतिभाग कर रही हैं। इस अवसर पर जिला सचिव संजय चौहान ने पिछले वर्ष हरिद्वार में संपन्न की गई। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि अक्टूबर माह में देहरादून में बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा...