भागलपुर, नवम्बर 17 -- प्रखंड में रवि फसल की बुआई को लेकर किसानों के समक्ष संकट उत्पन्न हो रहा है। कुछ किसानों ने बताया कि एक नवंबर से गेहूं, तिलहन एवं आलू की बुआई शुरू हो जाती थी, लेकिन खेतों में जलजमाव एवं धान की डूबी फसल ने परेशानी बढ़ा दी है। कई गांवों में अब तक खेतों में पानी है, जिससे बुआई संभव नहीं दिख रही। किसानों को आशा थी कि धान की फसल खराब होने के बाद समय पर गेहूं-तिलहन की बुआई से नुकसान की भरपाई हो जाएगी, लेकिन पानी नहीं निकलने से दोहरी मार झेल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...