दुमका, दिसम्बर 5 -- रानेश्वर। रानेश्वर प्रखंड परिसर स्थित आत्मा कार्यालय परिसर में गुरुवार को रवि फसल की खेती को लेकर किसानों के बीच गेहूं के बीज एवं मसूर के बीज का वितरण किया गया। प्रखंड के तीन पंचायत हरिपुर,गोविंदपुर एवं पाटजोर पंचायत के किसानों को बीज उपलब्ध कराया गया। बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा की उपस्थिति एवं देखरेख में किसानों के बीच बीज वितरण किया गया। प्रखंड के किसानों को बीज वितरण के लिए गेंहू का कुल 40 क्विंटल बीज एवं मसूर का 1.84 क्विंटल बीज वितरण हेतु प्राप्त हुई है। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी,बीटीएम ,समेत विभिन्न ग्राम के किसान मौजूद थे। - फोटो-4दुमका-211, कैप्सन- गुरुवार को रानेश्वर में बीज वितरण करते बीडीओ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...