काशीपुर, जून 18 -- काशीपुर। पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने सोमवार की देर रात कांग्रेस नेता रवि पपनै पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में पूर्व विधायक चीमा ने कहा कि पिछले लंबे समय से क्षेत्र में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगा हुआ था। कहा कि उन्होंने अपने समय में कभी किसी गुंडे के सिर पर राजसी हाथ नहीं रखा और पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिलता रहा है। कहा कि पुलिस प्रशासन को कभी राजनीतिक पक्षपात न करते हुए गुंडा राज को पनपने नहीं देना चाहिए। रवि पपनै पर हुई घटना अति निंदनीय है। गुंडों को अति शीघ्र पकड़कर पुलिस को जेल का रास्ता दिखाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...