जामताड़ा, जनवरी 11 -- रवि के सीजन में 20509 में हेक्टेयर में सरसों तथा 7631 हेक्टेयर में हुआ गेहूं का आच्छादन जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा जिले में इस वर्ष रवि फसल की खेती अपेक्षाकृत बेहतर होने की बात कही जा रही है। विभाग का मानना है कि मौसम अनुकूल रहने के कारण इस वर्ष रवि के सीजन में भी अच्छी फसल होगी।जिससे किसान तथा विभागीय पदाधिकारी के चेहरे खिले हुए हैं। 7631 हेक्टेयर में गेहूं तथा 20509 हेक्टेयर में हुई सरसों की खेती: इस वर्ष जिले में गेहूं की 7631 हेक्टेयर में खेती हुई है। जिले में इस वर्ष गेहूं की खेती का लक्ष्य 8600 हेक्टेयर रखा गया था इस लिहाज से जिले में 88.73 प्रतिशत गेहूं की खेती हुई है। जबकि इस वर्ष सरसों की खेती का लक्ष्य 22600 हेक्टेयर रखा गया था और उसके विरुद्ध 20509 हैकटेयर मैं सरसों की खेती हुई है। सरसों की खेती का प्रतिश...