बागपत, अगस्त 4 -- नगर की पंचवटी धर्मशाला में रविवार की शाम महासंघ की एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें रवि कुमार गर्ग को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। उनके अध्यक्ष बनने पर स्वागत किया गया। इस सभा में पूर्व प्रधान विनोद गोयल ने अपना इस्तीफा दिया और सभी का धन्यवाद किया। इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें दो नाम सामने आए रवि कुमार गर्ग बिट्टू और डॉक्टर योगेश जिंदल का। डॉ योगेश जिंदल ने अपना नाम वापस ले लिया। इस पर सभा के अध्यक्ष द्वारा रवि कुमार उर्फ बिट्टू को आगामी एक वर्ष का अध्यक्ष मनोनीत किया। इस अवसर पर नव नियुक्त अध्यक्ष ने समाज के लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। बैठक की अध्यक्षता हरीश मोहन व संचालन आकाश बंसल ने किया । इस अवसर पर पूर्व प्रधान युगल किशोर गर्ग, मनोज गोयल, रामगोपाल गुप्ता, राम प्रकाश सिंघल, संजय सभासद ,संजय कुमार गर्ग...