पीलीभीत, अक्टूबर 24 -- पूरनपुर। श्रीनगर में रवि की हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। घटना में और भी कई लोगों के शामिल होने की आंशका व्यक्त की जा रही है। पुलिस बारीकी से मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इधर देर शाम शव घर पहुंचा तो तमाम लोग पहुंच गए। पुलिस भी मामले को लेकर अलर्ट रही। पुलिस कई एंगिलों पर जांच कर रही है। थाना हजारा क्षेत्र के गांव श्रीनगर में रवि पुत्र सत्यप्रकाश मंगलवार को गायब हो गया था। बुधवार को उसका शव गांव से एक किमी दूर गन्ने के खेत में पड़ा मिला था। आरोप है गांव के ही दोस्त हीरालाल ने पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बुधवार को शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ। देर शाम को शव घर पहुंच सका। इस दौरान पुलिस अलर्ट रही। हत्या के मामले में आरोपी हीरालाल सहित कई अज्ञात के खिल...