गोरखपुर, फरवरी 3 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता। सांसद रवि किशन शुक्ला ने संसद में चर्चा के दौरान गोरखपुर में आईआईएम को स्थापित करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि गोरखपुर पूर्वांचल का महत्वपूर्ण महानगर होने के साथ ही शिक्षा, व्यापार और पर्यटन का एक बड़ा केंद्र भी है। ऐसे में यहां आईआईएम (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) की स्थापना की जाए। सांसद ने कहा कि बिहार, नेपाल के साथ ही आसपास के एक दर्जन से अधिक जिलों के बच्चे यहां शिक्षा ग्रहण करने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में आईआईएम जैसी संस्था खुलने से लाखों बच्चों के लिए एक अच्छा संस्थान मिल जाएगा। कहा कि पूर्वांचल के छात्र मेधावी हैं, उनमें अपार संभावनाएं हैं। वे प्रबंधन की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन बेहतर संस्थान नहीं होने के कारण उन्हें काफी दूर जाना पड़ता है। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर, दलित औ...