नई दिल्ली, मई 19 -- एक्टर और बीजेपी एमपी रवि किशन ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद कहा कि अगर पाकिस्तान ने फिर से कोई हरकत की तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उनका कहना है कि भारत शांतिप्रिय देश है लेकिन जरूरत पड़ी तो युद्ध से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ की और कहा कि उन्हें जवाब देना अच्छी तरह है।मुंहतोड़ जवाब देंगे रवि किशन एएनआई से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने पहलगाम पर हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर अपने विचार रखे। रवि बोले, 'अगर फिर से उकसाया गया तो हमें पता है कि मुंहतोड़ जवाब कैसे देना है। भारत एक शांतिप्रिय देश है लेकिन अगर पाकिस्तान ने भारत को उकसाने वाली कोई आतंकवादी गतिविधि की तो युद्ध से भी नहीं चूकेंगे। भारतीय सेना को पता है कि जवाब कैसे देना है।' 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इ...