पटना, नवम्बर 7 -- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रवि किशन के साथ नजर आए। पटना एयरपोर्ट पर दोनों एक साथ निकले। इससे बिहार के सियासी गलियारे में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है कि तेज प्रताप एनडीए में जा सकते हैं। भोजपुरी स्टार रवि किशन ने भी कहा कि भाजपा का सीना खुला है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप को कुछ महीने पहले पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया था। इसके बाद उन्होंने जेजेडी नाम से नई पार्टी बनाई और बिहार की कुछ सीटों पर प्रत्याशी उतारे। तेज प्रताप खुद वैशाली जिले की महुआ सीट से चुनावी मैदान में हैं। हालांकि, तेज प्रताप एनडीए में जाने के सवाल पर कन्नी काटते नजर आए। उन्होंने कहा कि पहली बार र...