पटना, नवम्बर 7 -- पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद अपनी पार्टी बनाकर चुनावी मैदान में उतरे पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर भाजपा सांसद रवि किशन के साथ नजर आए। दोनों को एक साथ देखे जाने पर राजनीतिक गलियारे में कयासों का बाजार गर्म हो गया। चर्चा होने लगी कि क्या जीत के बाद तेज प्रताप एनडीए में जाएंगे। हालांकि तेज प्रताप इस सवाल पर कन्नी काटते नजर आए। उन्होंने कहा कि पहली बार रवि किशन से मुलाकात हुई है। ये भगवान के भक्त हैं और हम भी महादेव के भक्त हैं। हम दोनों की मुलाकात हो गई। जब उनसे पूछा गया कि चुनाव के बाद कुछ अलग तस्वीर दिखेगी? इस पर तेज प्रताप ने कहा कि हमने तो पहले ही कहा है कि जो बेरोजगारी मिटाएगा और रोजगार देगा हम उसके साथ रहेंगे। हम भी टीका लगाते हैं और ये भी टीका लगाते है, प्रशंसा क्यों नहीं करेंगे...