नई दिल्ली, जुलाई 23 -- रवि किशन आज एक जाने-माने अभिनेता और राजनेता हैं, लेकिन यह मुकाम हासिल करने के लिए उन्होंने 33 साल तक संघर्ष किया है। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता श्याम नारायण शुक्ला उन्हें हर दिन पीटते थे। एक दिन उनकी मां ने उन्हें 500 रुपये दिए और कहा, "चले जा वरना वो तुम्हें मार डालेंगे।"'वह मुझे नालायक समझते थे' राज शामानी के पॉडकास्ट में रवि किशन ने बताया, "मैं अपने पिता को यह साबित करने की कोशिश कर रहा था कि मैं प्यार के लायक हूं। वह मुझे नालायक समझते थे और मैं यह साबित करना चाहता था कि मैं ऐसा नहीं हूँ। वह एक पुजारी थे। बुद्धिमान थे। ब्राह्मण थे। मैंने एक बार उनसे पूछा था, आप इतनी पूजा क्यों करते हो? आप के पास कपड़े नहीं हैं। फटा हुआ कपड़ा पहना हुआ है। साइकिल टूटी हुई है। इससे वह गुस्सा हो गए और उ...