पटना, फरवरी 7 -- माघ शुक्ल एकादशी को जया एकादशी भी कहते है। हिन्दू धर्म में जया एकादशी व्रत का काफी महत्व है। इस वर्ष यह व्रत श्रद्धालु शनिवार को मनाएंगे। एकादशी तिथि शुक्रवार रात 10.31 बजे से शुरू हो रहा है और शनिवार रात 8.55 बजे तक रहेगा। उदयातिथि के कारण यह व्रत सभी श्रद्धालुओं के लिए शनिवार को ही मनाया जाएगा। पंडित प्रेमसागर पांडेय बताते हैं कि जया एकादशी व्रत को विजय कारक एकादशी भी माना जाता है। इस व्रत को करने से जातक के सभी कार्यों में सफलता और विजय प्रदान कराता है। इस वर्ष यह एकादशी रवि और शिववास योग में पड़ रहा है। जया एकादशी में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए। इससे सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है और मां लक्ष्मी की कृपा भी श्रद्धालु पर बनी रहती है। उपवास कर करेंगे व्रत : अंतरराष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉ...