भागलपुर, जुलाई 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। श्रावणी मेला को लेकर गंगा घाट पर बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर अभी से ही यातायात पुलिस ने कमर कस ली है। इस मामले को लेकर कई रूट में परिवर्तन करने के साथ अस्थायी रूप से बैरिकेडिंग करने का भी निर्णय लिया गया है। दरअसल, श्रावणी मेला को लेकर रविवार को काफी संख्या में श्रद्धालु बरारी पुल और सीढ़ी घाट से जल भर कर चलेंगे। इसको लेकर विक्रमशिला सेतु पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। ताकि सेतु पर जाम के साथ किसी तरह की दुर्घटना से बचाव किया जा सके। ट्रैफिक डीएसपी के निर्देश पर सेतु पर रविवार तड़के चार बजे से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। नवगछिया से आने वाले भारी वाहनों को सेतु से पहले ही रोक दिया जाएगा। वहीं, भागलपुर से नवगछिया की तरफ जाने वाले वाहन को सबौर, लोदीपुर में ...