बोकारो, दिसम्बर 13 -- बोकारो। मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ रविवार 14 दिसंबर को किया जाएगा। इसे लेकर सांसद प्रतिनिधि एंजेला सिंह व अन्य खेल संघो की ओर से तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को सेक्टर 3 स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में पहुंचकर एंजेला सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि सांसद खेल महोत्सव में सभी उम्र के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जिले शहरी क्षेत्र के साथ-साथ काफी संख्या में ग्रामीण हिस्सो के खिलाड़ी भी सांसद खेल महोत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। मैदान में अभ्यास कर रही खिलाड़ी सेजल सिंह ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का इंतजार लंबे समय से था। अब यह शुरु हो रहा है। हमने लगातार अभ्यास किया है, चैंपियन बनने की पूरी तैयारी है। करीब एक सप्ताह तक चलने वाले खेल महोत्सव में फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड...