अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को देवोत्थान एकादशी नाम से जाना जाता है। देवठान एकादशी पर चार महीने की योग निद्रा त्याग कर सृष्टि का कार्यभार संभालते हैं। इस बार देवोत्थान एकादशी तिथि 1 नवंबर सुबह 9:11 मिनट से शुरु होकर अगले दिन यानि 2 नवंबर सुबह 7:31 मिनट तक रहेगी। ऐसे में एकादशी व्रत गृहस्थ लोगों का शनिवार को मनाया जाएगा, वहीं वैष्णव आदि लोग उदया तिथि एकादशी व्रत के साथ देवठान पर्व 2 नवंबर को मनाएंगे। वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज ने बताया कि देवठान के साथ ही चातुर्मास खत्म हो जाएंगे और शुभ कार्यों की शुरुआत होगी। विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, यज्ञोपवीत आदि मांगलिक कार्य पुनः शुरु हो जाएंगे। इस वर्ष विवाह के मुहूर्त के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नव...