लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- रविवार से शुरू हुई बारिश मंगलवार तक रुक-रुककर जारी रही। इससे किसानों को फसलों में फायदा हुआ तो लोगों को भीषण गर्मी और उमस से काफी निजात मिली। हालांकि जगह-जगह जलभराव और कीचड़ की वजह से उनको दिक्कतें भी उठानी पड़ीं। शनिवार सुबह करीब एक घंटा जोरदार पानी बरसा। इसके बाद कभी रुककर तो कभी तेज और कभी बूंदाबांदी जैसी बारिश रविवार तक होती रही। सोमवार को भी दिन भर छुटपुट बरसात होती रही। मंगलवार अलसुबह से लेकर पूरा दिन रुक-रुककर बारिश होती रही। बारिश की वजह से सड़कों पर आवाजाही कम रही। दुकानों पर भी तीन दिनों से ज्यादातर सन्नाटा पसरा रहा। दुकानदार हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है। 72 घंटों से हो रही रिमझिम बारिश से फसलों को फायदा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...