आगरा, सितम्बर 20 -- डीवीवीएनएल की ओर से सूचित किया गया है कि 132 केवी शास्त्रीपुरम-बोदला से 33/11 केवी उपकेंद्र ईपीआईपी तक निर्गत 33 केवी लाइन की शिफ्टिंग व 11 केवी बीसीबी स्थापना का काम होना है। काम के चलते बोदला, दहतोरा मोड़, राहुल नगर, शारदा विहार, भगवती विहार, नरसी विलेज, अंसल फीडर, बैनारा व ईपीआईपी इंडस्ट्रियल एरिया आदि की विद्युत आपूर्ति रविवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। यह जानकारी अधिशासी अभियंता सचिन गुप्ता ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...