मिर्जापुर, मई 19 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन से पांच सौ मीटर पूरब चड़ेगा चौकठा गाँव के सामने सोमवार को तड़के रेलवे लाइन पर युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के भवंरूपुर-अजगना गाँव निवासी 22 वर्षीय लवकुश बिंद पुत्र श्यामसुंदर रविवार की शाम सात बजे से घर से गायब था। सुबह रेलवे लाइन के पास से गुजर रहे राहगीरों ने शव देखा तो उनकी घिग्घी बंध गई। सुबह आठ बजे पहुंचे परिवार वालों ने शव देखते ही शिनाख्त कर लिया। मृत युवक की माँ सीमा देवी ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने बेटे की हत्या कर शव रेलवे लाइन पर रख दिया। रविवार की शाम बेटे के मोबाइल पर काल कर घर से दूर बगीचे में बुलाकर पड़ोसी ने बेटे को गायब कर दिया।बेटों और पत्नी के साथ म...