संभल, सितम्बर 2 -- जनपद में रविवार रात से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने जनपद में हर तरफ परेशानी का माहौल बना दिया है। झमाझम बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। खासकर अधिक बारिश होने की वजह से धान की अगेती फसल को बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। बारिश की वजह नाले उफन गए हैं। जिससे सड़कें जलमग्न हो जाने के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। बारिश की वजह से बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। वहीं स्कूलों में भी अवकाश घोषित किया गया है। डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने बारिश के कारण बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को एक दिन का अवकाश देने की घोषणा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...