चतरा, मई 13 -- चतरा, प्रतिनिधि। जमीन व्यवसायी बंधु यादव पर रविवार की रात्रि अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया। गंभीर अवस्था में चतरा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल रेफर कर दिया था। यहां पहुंचते ही डॉ. बी.एन. प्रसाद और उनकी चिकित्सकीय टीम ने बिना समय गंवाए रात्रि में ही आपातकालीन ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी। अत्यंत संवेदनशील और जटिल ऑपरेशन के दौरान बंधु यादव के शरीर से दोनों गोलियां सफलतापूर्वक निकाल ली गईं। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और मरीज की स्थिति अब खतरे से बाहर है। डॉ. बी.एन. प्रसाद ने बताया की मरीज की स्थिति अत्यंत गंभीर थी। यदि तुरंत ऑपरेशन नहीं किया जाता, तो जान का खतरा बना रहता। ऐसे क्षणों में चिकित्सा से पहले हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी एक जीवन को बचाना होता है, और...