घाटशिला, जून 30 -- बहरागोड़ा।रविवार की देर रात बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार महंती ने मूसलाधर बारिश से उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति का बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत और गांव का दौरा कर लोगों का हाल-चाल जानते रहे। साथ ही जरूरत मंद परिवार तक सहायता पहुंचाने में किसी भी प्रकार का कोई कसर विधायक समीर महंती ने नहीं छोड़ा। बाढ़ पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद से लेकर अनाज और बेघर के लिए त्रिपाल तक की व्यवस्था अपने निजी स्तर से विधायक समीर महंती करते रहे। जिसमें क्षेत्र के साकरा ,शासन,मोहनपुर,बामडोल,महुलडंगरी जैसे गांव में देर रात विधायक घूमते रहे और लोगों का हाल-चाल जानते रहे। इस मौके पर असित मिश्रा रासबिहारी साव, मुन्ना होता ,विश्वजीत ओझा, पप्पु राउत,जदुपति राणा, जगदीश राय,विश्वजीत भोल, मनोज माईति, खितिष मुंडा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्...