दरभंगा, फरवरी 10 -- लहेरियासराय। दरभंगा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत शहर के मुख्य चौक-चौराहों, प्रधान मुख्य पथ एवं वीआईपी मुख्य पथ पर नगर आयुक्त राकेश गुप्ता के आदेश पर रविवार को भी सफाई का काम शुरू किया गया था। लेकिन नगर आयुक्त का यह आदेश उनके अधीनस्थ कर्मियों ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है। अब रविवार को शहर में सफाई का काम नहीं किया जा रहा है। इसका परिणाम है कि शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर कचरे का ढेर लग गया है। बता दें कि रविवारीय अवकाश रहने के कारण शहरी क्षेत्र में सफाई कार्य बाधित होता था। इस कारण सभी मुख्य चौक-चौराहों, प्रधान मुख्य पथ एवं वीआईपी मुख्य पथ पर कचरे का ढेर लग जाता था। इस कारण लोगों को आवागमन में कठिनाई होती थी। साथ ही मोहल्ले के लोगों को भी परेशानी होती थी। इस समस्या को आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान में प्रमुखता से प्रकाशित कि...