प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 29 -- प्रतापगढ़। जिले में चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार 30 नवंबर को सभी बूथों पर विशेष कैंप का आयोजन होगा। इसके लिए सभी परिषदीय स्कूल खुले रहेंगे। इसी क्रम में शनिवार को डीएम शिव सहाय अवस्थी ने मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय फतनपुर व इंटरमीडिएट कॉलेज गौरा का औचक निरीक्षण कर मतदाताओं के एसआईआर फार्म भराने के वास्तविक स्थिति की जानकारी ली। प्राथमिक विद्यालय फतनपुर में एसआईआर के कार्य की प्रगति ठीक मिली। उन्होंने मौके पर उपस्थित तहसीलदार को जमा फार्मों को डिजिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए। इंटरमीडिएट कॉलेज गौरा में फार्म भरने की प्रगति धीमी मिली। बताया गया कि मतदाता अत्यधिक है जिस पर तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि अतिरिक्त टीम लगाकर एसआईआर के कार्यों में तेजी लाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...