घाटशिला, जुलाई 17 -- बहरागोड़ा। वन विभाग व जिला प्रशासन की ओर से बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के भूतिया पंचायत अंतर्गत घाघरा गांव में रविवार को वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वन महोत्सव में वन विभाग की ओर से 10 हजार पौधा लगाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत बरण महतो तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक समीर महंती शामिल होंगे। वही भूतिया पंचायत के मुखिया विधान चंद्र मंडी ने बताया कि वन महोत्सव में पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा। अतिथियों सहित लोगों की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में पौधरोपण होगा। कार्यक्रम के दौरान लोगों को पेड़ों के महत्व,वनों की कटाई के खतरों और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरुक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसे लेकर गुरुवार को भूतिया पंचायत भवन में वन विभा...