मुंगेर, सितम्बर 8 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर के लाल दरवाजा एवं कर्ण चौड़ा फीडर क्षेत्र में रविवार को निर्धारित दो घंटे की बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। हालांकि, पूर्व सूचना के अनुसार सुबह 10 से 12 बजे तक आपूर्ति बाधित होनी थी, लेकिन अचानक समय बदलकर दोपहर 1 से 3 बजे तक बिजली कटी रही। ऐसे में, लोगों की परेशानी बढ़ गई। इस संबंध में कई स्थानीय उपभोक्ताओं ने कहा कि, निर्धारित समय में बदलाव की पूर्व जानकारी नहीं दी गई, जिससे हमें काफी असुविधा हुई। इससे पहले शनिवार की रात भी लाल दरवाजा फीडर क्षेत्र में करीब 11 बजे से बिजली आपूर्ति बाधित रही। हालांकि, बीच में थोड़ी देर के लिए बिजली आई, लेकिन तुरंत ही चली गई। इसके बाद रात भर बिजली नदारद रही। इसके कारण इस फीडर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को उमस भरी गर्मी में रतजगा करना पड़ा। ऐसे में, प...