नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- इजरायल के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे बेंजामिन नेतन्याहू ने भ्रष्टाचार के चल रहे मुकदमे के बीच राष्ट्रपति से क्षमादान मांगकर पूरे देश में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। इस बीच सोमवार को कोर्ट पहुंचकर सबको हैरान कर दिया। रविवार को राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग को लिखे पत्र में नेतन्याहू के वकीलों ने तर्क दिया कि बार-बार अदालत में पेशी से प्रधानमंत्री की शासन करने की क्षमता बाधित हो रही है और क्षमादान देश हित में होगा। गौरतलब है कि इजरायल में आम तौर पर क्षमादान तभी दिया जाता है जब मुकदमा पूरा होने और आरोपी को दोषी ठहराए जाने के बाद। मुकदमे के बीच में क्षमादान देने का कोई ऐतिहासिक उदाहरण नहीं है।पहली बार अदालत में पेश हुए नेतन्याहू इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को अपने लंबे समय से चल रहे भ्रष्टाचार म...