विकासनगर, जून 11 -- रविवार को श्री महंत इन्दिररेश अस्पताल और हंस फाउंडेशन की ओर से माख्टी पोखरी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में दिव्यांगों को उपरकण बांटने के साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरित करेंगे। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर माख्टी पोखरी चकरता में आयोजित किया जाएगा। हंस फाउंडेशन के संजीव चौहान, चतर सिंह ने टीम के साथ सोमवार को क्षेत्र में शिविर का प्रचार किया। कहा कि शिविर में दो फिजिशयन, महिला चिकित्सक, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, ईएनटी के साथ ही ईसीजी एवं खून की जांच भी कराई जाएगी। हंस फाउंडेशन की और से दिव्यांगों को आंखों का चश्मा, कान की मशीन, व्हील चेयर, एवं लाठी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य शिविर आयोजक कर्ता पूर्व आईपीएस जगतराम जोशी का कहना है पिछल...