जमशेदपुर, मई 18 -- जमशेदपुर। रविवार को छुट्टी के दिन भी शहर के बाजारों में अपेक्षित रौनक देखने को नहीं मिली। आम दिनों की तरह इस रविवार को भी भीड़ कम नजर आई। हालांकि, शाम को आसमान में बादल छा जाने और मौसम सुहावना हो जाने के बाद स्थिति थोड़ी बदली और लोग बाजार की ओर निकलने लगे।बीते कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि दिन के समय बाजारों में खरीदारी की रफ्तार धीमी हो गई है। दुकानदारों के मुताबिक, धूप और उमस के कारण लोग दिन में बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। मौसम के कारण बाजार की रौनक अब शाम के समय ही नजर आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...