अल्मोड़ा, अगस्त 6 -- मुख्या डाकमंडल से जुड़े डाकघरों में अब रविवार को भी डाकसेवाओं का लाभ मिल सकेगा। अल्मोड़ा डाकमंडल की ओर इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। पहले चरण में अल्मोड़ा, रानीखेत और बागेश्वर के डाकघर खोले जाएंगे। अल्मोड़ा डाकमंडल की ओर से डाकघर उपभोक्ताओं को बेहतर डाक सेवाएं देने के लिए प्रयास जारी है। डाकमंडल के तीन डाकरघरों से अब उपभोक्ता रविवार को भी डाक पंजीकरण, रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए अल्मोड़ा डाकमंडल के अधीन आने वाले अल्मोड़ा, रानीखेत और बागेश्वर के डाकघरों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डाकघर अधीक्षक जेसी बोरा ने बताया कि रविवार को डाकघरों को खोलेने की शुरुआत दस अगस्त से की जाएगी। पहले चरण में रविवार को अल्मोड़ा, रानीखेत में प्रधान डाकघरों और बागेश्वर के मुख्य डाकघर में डाक सेवाओं का स...