शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को लेकर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में देर शाम अधिकारियों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि 30 नवंबर रविवार को भी सभी कार्यालय और विद्यालय खुले रहेंगे, ताकि गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य शत-प्रतिशत किया जा सके। बैठक में डीएम ने पुनरीक्षण कार्य में लगे सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों और सुपरवाइजरों से अब तक प्राप्त गणना प्रपत्रों, उनकी फीडिंग और डिजिटाइजेशन की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट कहा कि 30 नवंबर की रात्रि तक हर हाल में शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा होना चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय है। डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि 30 नवं...