आरा, जनवरी 31 -- -वित्त विभाग की ओर से जारी किया गया आदेश आरा, हमारे संवाददाता। सरकारी कर्मियों और अधिकारियों के वेतन आदि के कार्यों को लेकर जिला कोषागार कार्यालय रविवार को भी खुला रहेगा। इस संबंध में वित्त विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि राज्य सरकार के अधीन सभी प्रकार के वित्तीय कार्यों के क्रियान्वयन के लिए सीएफएमएस 1.0 के स्थान पर नया वर्जन सीएफएमएस 2.0 को एक जनवरी 2025 से क्रियान्वित किया गया है। सीएफएमएस 2.0 लागू होने के फलस्वरूप इसके समीक्षा के क्रम में यह स्पष्ट हुआ है कि विभाग और कार्यालयों के द्वारा वेतन विपत्र तैयार करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर रविवार को जिला कोषागार कार्यालय खोलने का आदेश दिया गया है। इसे लेकर विशेष सचिव मुकेश कुमार लाल ने राज्य के सभी जिला कोषागार पदाधिकारी ...