मुरादाबाद, जनवरी 16 -- मुरादाबाद। एसआईआर की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रदर्शन सभी बूथों पर 18 जनवरी को भी होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर रविवार को बूथों पर दोबारा मतदाता सूची दिखाई जाएगी। जिससे कहीं किसी तरह की समस्या किसी को आ रही हो तो उसका समाधान किया जा सके। लोग अपने बूथों पर पहुंच कर मतदाता सूची देख सकेंगे। सभी बूथों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। वहीं नो मैपिंग वालों के नोटिस भेजने शुरू कर दिए गए हैं। मुरादाबाद नगर समेत ग्रामीण, कांठ, बिलारी, कुंदरकी और ठाकुरद्वारा में एक एक ईआरओ के साथ 11 से 12 अधिकारियों की टीम है। नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 14 अधिकारी हैं जो नोटिस की सुनवाई करेंगे। एसडीएम स्तर के अधिकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी हैं। जो सुनवाई करेंगे। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार यह सभी अधिकारी कार्य करेंगे। उप...