भागलपुर, मई 26 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। रविवार को तिलकामांझी सहित दीना साह लेन और मुंदीचक जैसे इलाकों में केबल लगाने के काम के चलते घंटों बिजली गुल रही। हालांकि, पूरे इलाके की बिजली नहीं कटी थी, लेकिन जिन क्षेत्रों में काम चल रहा था, वहां के ट्रांसफार्मर बंद कर दिये गये थे। लोगों की शिकायत है कि इतनी गर्मी में बिना किसी पूर्व सूचना के घंटों बिजली काटी जा रही है, जिससे परेशानी हो रही है। खासकर रविवार के दिन लोगों को घर में ढेर सारा काम रहता है, लेकिन बिजली नहीं रहने से सब प्रभावित होता है। वहीं, मिरजानहाट रोड में भी तार बदलने के लिए बिजली बंद रही। दीना साह लेन और मुंदीचक में भी दिन के 11 बजे से ट्रांसफार्मर बंद रहा और शाम 5 बजे तक बिजली नहीं आयी। तिलकामांझी चौक के पास लगभग दो से तीन ट्रांसफार्मर दिन के 11 बजे से शाम के 4 बजे तक बंद रह...