सीवान, अगस्त 4 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड अंतर्गत रविवार को बारिश की वजह से अहले सुबह से बिजली गायब थी जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। आजकल के अधिकतर कार्यों के लिए लोग जहां बिजली पर निर्भर होते जा रहे हैं वहीं बिजली बाधित होने के कारण उनकी दिनचर्या पर इसका असर भी देखने को मिलता है। बिजली के इंतेज़ार में महिलाओं को घरेलू कार्यों में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं दुकानों में बिजली से संबंधित सभी कार्य बाधित रहे। इस दौरान ग्रामीण बिजली विभाग के कर्मियों से बिजली आने से संबंधित जानकारियां लेते रहे। आखिरकार, दोपहर को 2 बजे के बाद कुछ समय के लिए बिजली के दर्शन हुए जिस से लोगों को कुछ राहत मिली। बिजलीकर्मी मुकेश कुमार ने बताया कि ग्रिड से बिजली सप्लाई की समस्या के कारण बिजली की सप्लाई बाधि...