बांका, जून 22 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। रविवार को फिर सुबह 11 बजे से फुल्लीडुमर पावर सब ग्रिड स्टेशन से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए पावर सब ग्रिड स्टेशन के कनीय अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रखंड के केंदुआर गांव तक 33 हजार हाई टेंशन के झुके हुए बिजली पोल एवं इंसुलेटर के मरमती का कार्य पूरा कर लिया गया है। रविवार को दिनभर फिर मरमती का कार्य केंदुआर से फुल्लीडुमर ग्रिड स्टेशन के बीच किया जाएगा। जिसकी वजह से रविवार की सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक फुल्लीडुमर पावर सब ग्रिड स्टेशन से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...