चम्पावत, मई 10 -- चम्पावत। सम्मिलित राज्य सिविल, अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) की लिखित परीक्षा 11 मई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक एकल सत्र में आयोजित की जानी है। लिखित परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में कुल पांच केंद्र बनाए गए है। जिनमें जीआईसी, जीजीआईसी, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, यूनिवर्सल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल और मल्लिकार्जुन स्कूल शामिल हैं। एसडीएम सदर अनुराग आर्या ने बताया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से निष्पक्ष एवं नकल विहीन कराए जाने के उद्देश्य से परगना क्षेत्र अंतर्गत परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 लगाई गई है। उन्होंने कहा कि निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल म...