नैनीताल, दिसम्बर 7 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में रविवार को छुट्टी मनाने पर्यटकों की खूब भीड़ उमड़ी। शहर और आसपास के क्षेत्रों में दिन भर रौनक छाई रही। पर्यटकों की आमद बढ़ने से शहर के पर्यटन कारोबारी भी खुश नजर आए। नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों ने शहर के स्नो व्यू, हिमालय दर्शन, चिड़ियाघर, केव गार्डन, बॉटेनिकल गार्डन, वाटर फॉल, हनुमानगढ़ी व सरिताताल का दीदार किया। पूरे दिन सैलानियों की आवाजाही इन पर्यटक स्थलों में बनी रही। मालरोड में भी चहल कदमी करने वाले सैलानियों की भीड़ रही। नौकाविहार करने वालों का पूरे दिन तांता लगा रहा। शाम के समय सूर्यास्त का आनंद उठाने के लिए हनुमानगढ़ी क्षेत्र में काफी संख्या में सैलानी पहुंचे हुए थे। शहर के साथ पंगोट, मुक्तेश्वर, रामगढ़, भीमताल, सातताल, कैंची धाम व भवाली में भी सैलानियों की भीड़ रही। होटल एसोसिए...