मुंगेर, मई 5 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले में एक बार फिर गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। रविवार को अधिकतम तापमान जहां 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सुबह से ही तेज धूप निकलने के कारण लोगों को दिनभर गर्मी का सामना करना पड़ा। वहीं, आसमान में हल्के बादल जरूर देखे गए, लेकिन तेज धूप और उमस के कारण दोपहर के समय लोग परेशान रहे। मौसम विभाग के अनुसार, दिनभर पूर्वी दिशा से हल्की हवा चलती रही जिसकी गति अधिकतम 9 किलोमीटर प्रति घंटा रही। इसके बावजूद गर्मी में कोई खास राहत महसूस नहीं हुई। मौसम विभाग में रविवार को जिले में बिजली की गरज एवं ठनका गिरने के साथ 2 मिमी वर्षा होने का अनुमान जताया हैं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक बिजली की चमक एवं गरज तो सुनाई दी, लेकिन वर्षा नहीं हुई थी...