अमित झा, नवम्बर 8 -- नई दिल्ली में अमेरिकी रैपर और गायक एकॉन द्वारा लाइव कॉन्सर्ट रविवार शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसके चलते जेएलएन स्टेडियम के आसपास यातायात प्रतिबंधित रहेगा। अधिकारियों को इस शो में करीब 10,000 लोगों के आने की उम्मीद है। इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से यह अपील की है कि आसपास के इलाकों में भीड़भाड़ और डायवर्जन रहेगा, लिहाजा इन मार्गों का इस्तेमाल करने से बचें।स्टेडियम में इस गेट से होगी एंट्री ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक, दर्शकों को स्टेडियम के गेट संख्या 13 और 14 से प्रवेश की अनुमति होगी। आगंतुकों के वाहनों के लिए गेट संख्या 7 से 9 और स्कोप कॉम्प्लेक्स दिल्ली नगर निगम पार्किंग क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिसे कार्यक्रम आयोजकों द्वारा ब...